कुशीनगर, अक्टूबर 26 -- यूपी के कुशीनगर में तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली से सुपौल (बिहार) जा रही एक लग्जरी बस ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस कुछ दूरी आगे जाकर एक ट्रक से जा भिड़ी। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद गांव वालों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। मामले मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अली मियां (50 वर्ष) और अब्बार अंसारी (20 वर्ष), निवासी शुकदेव पट्टी, थाना गोपालपुर, जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों किसी रिश्तेदारी से लौट रहे थे कि तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। यह भी पढ़...