हापुड़, अक्टूबर 4 -- यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा टल गया। बस चालक की लापरवाही के कारण कई यात्रियों की जान आफत में पड़ गई। शनिवार को हापुड़ के गढ़ ब्रजघाट गंगा पुल पर दो पुलों के बीच में रामपुर डिपो की एक रोडवेज बस लटक गई। इस घटना के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रामपुर डिपो की यह बस मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी। ब्रजघाट स्थित गंगा पुल पर पहुंचने के दौरान चालक को ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ी, लेकिन ब्रेक पैडल दब नहीं पाया। इसके बाद चालक ने अपने पैर को आराम देने के लिए ब्रेक के पास ईंट का एक टुकड़ा रख दिया, जो अचानक ब्रेक के नीचे आ गया और उसे जाम कर दिया। ब्रेक न लगने पर, बस अनियंत्रित होकर गंगा पुल के किनारे लगे दोनों पुलों के बीच की रेलिंग से टकराई और हवा में लटक गई। बस का अगला...