नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Link Expressway: यूपी के बुंदेलखंड की बुलंदी को रफ्तार देने वाले 115 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे को लेकर कवायद शुरू हो गई है। यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड में बन रहे नए शहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस पर काम शुरू कर दिया है। यह एक्सप्रेस-वे जालौन से झांसी तक बनेगा। झांसी के पास बीडा नोएडा की तर्ज पर एक नया औद्योगिक शहर विकसित कर रहा है। ऐसे में नए उद्योगों के आने से इस नए शहर और झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ना जरूरी हो गया है। इसी वजह से जालौन से एरच के बीच यह नया लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। इस पर करीब 1300 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। मिली जानकारी के अनुसार झांसी के जिन गांवों से होकर यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा उनके नाम तय हो गए...