हिटी, अक्टूबर 23 -- Fake currency gang network exposed: दीवाली के बाद इटावा में नकली नोट खपाने का बड़ा नेटवर्क बेनकाब हुआ है। सैफई पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान नकली करेंसी गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा। इनके पास से 30,200 की जाली भारतीय मुद्रा, एक तमंचा, दो कारतूस, कार और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह लोग आगरा के बाह से जाली नोट लेकर गए थे। इनमें चार आरोपी फिरोजाबाद के हैं। सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि कार से जाली नोट बरामद हुए। यह नोट आगरा के बाह क्षेत्र निवासी योगेश उर्फ करुआ से नकली नोट लाते हैं। वह 20 हजार असली रुपये के बदले 50 हजार के नकली नोट देता है। यह भी पढ़ें- यूपी की IAS दिव्या मित्तल का गोवर्धन पूजा पर दिखा अलग अंदाज, जमकर किया डांस इसके बाद इन्हें बाजारों में असली मुद्रा की तरह ...