हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 26 -- यूपी में फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र में जमीन के विवाद में सरेशाम पूर्व प्रधान एवं उसके बेटे की खेत पर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। दोनों बीते दिनों हुए बंटवारे के बाद में अपना खेत जुतवाने आए थे। तभी विपक्षी साथियों संग पहुंचे और हमला बोल दिया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मौके पर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। गांव में तनाव पर पुलिस तैनात कर दी है। हत्यारोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं। घटना रविवार शाम साढ़े चार बजे की है। प्रेमपुर निवासी पूर्व प्रधान 55 वर्षीय अरविंद कुमार यादव पुत्र नरेंद्र सिंह खेत को ट्रैक्टर से जुतवा रहे थे। इस दौरान उनका बेटा नितिन भी उनके साथ था। बताया जाता है कि जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जिस पर एसडीएम ने पिछले दिनों अरविंद के पक्ष में नापजोख कराई थी।...