लखनऊ, नवम्बर 30 -- यूपी सरकार चकबंदी के दौरान भूमि की कीमत को लेकर होने वाली धांधली को रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। चकबंदी के समय किसी भी भूमि की कीमत अब मौजूदा सर्किल रेट के आधार पर तय की जाएगी। मुख्य सड़क की भूमि की कीमत अलग होगी और अंदर के भू-भाग की कीमत अलग होगी। खेत-खलिहान की कीमत कम होगी। उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में विचार-विमर्श शुरू हो गया है। मौजूदा समय उपजाऊ या गैर उपजाऊ भूमि की कीमत का चकबंदी के समय तय की जाती है। इससे भूमि अधिग्रहण के समय किसानों को काफी कम कीमत मिलती है। भूमि अधिग्रहण के समय उपजाऊ, गैर उपजाऊ, व्यवसायिक, आवासीय या फिर अधिक चौड़ी सड़क के आधार पर मुआवजे की राशि तय की जाती है। चकबंदी के दौरान मनमाने तरीके से कीमत तय किए जाने की वजह से किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। इसीलिए उच्च स्तर पर यह ...