नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश में नया कप्तान चुन लिया है। बैतूल से विधायक और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। मध्यप्रदेश के लिए भाजपा के निर्वाचन अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भोपाल प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में उनके नाम की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में की। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा किए जाने के लिए नियत दिन पर सिर्फ खंडेलवाल का ही नामांकन आने के साथ इनकी निर्विरोध जीत तय हो गई थी। उत्तर प्रदेश के मथुरा में 3 सितंबर 1964 को जन्मे हेमंत खंडेलवाल सांसद पिता की मौत के बाद चुनावी राजनीति में उतरे थे। पेशे से व्यवसायी खंडेलवाल 2007 से 2008 तक लोकसभा सांसद और 2...