संवाददाता, अगस्त 16 -- भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन यानी जन्माष्टमी के उत्सव की पूरे यूपी में धूम है। देश के अलग-अलग शहरों और दुनिया भर से श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंच रहे हैं। अयोध्या, काशी, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा सहित प्रदेश के तमाम शहरों में जन्माष्टमी की जोरशोर से तैयारियां की गई हैं। जानकारों का अनुमान है कि इस बार 60 लाख से अधिक श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे। जन्माष्टमी के मद्देनजर श्रद्धालु काफी पहले से मथुरा-वृंदावन के होटलों में बुकिंग करा चुके हैं। ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं। इसके साथ की रूट डायवर्जन भी किए गए हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री मथुरा आ सकते हैं। वह वहां दर्शन-पूजन करेंगे। सीएम योगी गोरखपुर भी जाएंगे जहां हर साल की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव...