अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पोर्टल से शिकायतों के समाधान में यूपी में अलीगढ़ मंडल तीसरे स्थान पर आया है। प्रदेश स्तर से अगस्त माह की रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। रिपोर्ट के अनुसार प्रथम स्थान पर देवीपाटन मंडल और मीरजापुर मंडल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अलीगढ़ मंडल की मंडलायुक्त संगीता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। इसके लिए अलीगढ़ मंडल के जिलों क्रमश: अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा में जनशिकायतों के पारदर्शी और त्वरित समाधान के लिए कई बिंदुओं पर लगातार काम किया जा रहा है। जिलों में जनशिकायतों की निस्तारण की रिपोर्ट की लगातार मॉनीटरिंग की जाती है। मंडलायुक्त ने बताया कि वह खुद मंडल के सभी जिलों के जनशिकायतों के निस्तारण...