पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में पर्यटन के नाम पर वन्यजीव अधिनियम के उल्लंघन में जंगल सफारी के गाइड, चालक, वाचर, फारेस्टर और बराही के रेंज अफसर समेत 11 कर्मचारी फंस गए हैं। इन सभी को नोटिस जारी कर वन्य जीवन में खलल डालने के आरोप में जवाब तलब किया गया है। साथ ही, डीएफओ ने जांच के आदेश जारी किए हैं। मामले से जुड़ा एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है। सफाई देने पहुंचे कुछ कर्मियों की डीएफओ ने जमकर फटकार लगाई। पीटीआर के बराही रेंज में रविवार को साइफन के पास जंगल सफारी करते हुए सैलानियों के कई वाहन गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बाघ साइफन पर स्वछंद घूमता देखा गया। इस बात की बगैर परवाह किए कि वन्य जीवन में खलल डालना अपराध है, जंगल सफारी के चालक, गाइड और सैलानियों ने बाघ के आगे और पीछे दोनों तरफ वाहन लगाकर फोटोग्राफ्स लिए और व...