नई दिल्ली, मई 29 -- यूपी में अब जंगली जानवरों और मधुमक्खियों के हमले को भी राज्य आपदा माना जाएगा। योगी सरकार ने अब सियार, लोमड़ी व मधुमक्खियों के हमलों को भी राज्य आपदा की श्रेणी में शामिल करने की तैयारी है। राहत आयुक्त कार्यालय ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। भेजे गए प्रस्ताव को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कि अध्यक्षता में हुई राज्य आपदा मोचक निधि (एसडीआरएफ) की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में स्वीकृति मिल गई। बताया जा रहा है कि जल्द ही राज्य आपदा की श्रेणी में सियार, लोमड़ी व मधुमक्खियों के हमले को अधिसूचित कर जाएगा। इन हमलों में किसी व्यक्ति की जान जाने पर मृतक के परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजे के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संबंधित आपदा से मृत्यु होने की पुष्टि होना जरूरी होगा। इसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ...