लखनऊ, सितम्बर 26 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम पांच बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 22 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट मीटिंग में छात्रों और महिलाओं को लेकर रखा गया प्रस्ताव भी पास हो गया है। जिसके तहत दिवाली तक पांच लाख छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री में एक-एक सिलेंडर बांटा जाएगा। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश पर्यटन सेवा नियमावली 2025 को भी मंजूरी दे दी है। निकायों में तीन हजार कर्मियों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। काडर पुनर्गठन के बाद कैबिनेट बैठक में नई नियमावली को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ेने की ...