नई दिल्ली, जुलाई 8 -- लखनऊ किसान पथ सर्विस लेन पर कोचिंग जा रही छात्रा के साथ सरेराह स्कूटी सवार शोहदे ने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की। विरोध पर छात्रा का हाथ पकड़कर घसीटने लगा। छात्रा की चीख पुकार पर राहगीरों को आता देख भाग रहा स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। पकड़े जाने के डर से शोहदा स्कूटी छोड़कर भाग निकला। पकड़े जाने पर कहा कि मेरी स्कूटी मस्जिद के बाहर खड़ी थी, कोई ले गया था। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दो सौ मीटर तक पीछा कर रोका मोहनलालगंज निवासी पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी 18 वर्षीय बेटी नर्सिंग की तैयारी कर रही है। बीते शुक्रवार को बेटी साइकिल से पीजीआई इलाके में कोचिंग करने घर से निकली थी। वह पीजीआई स्थित किसान पथ सर्विस लेन पर पहुंची थी त...