नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- UP Scholarship: उत्तर प्रदेश में अब कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए छह दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। समाज कल्याण विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। जिससे अब छात्र आसानी से फॉर्म भर सकेंगे। सोमवार को संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई। समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए मंलवार से फिर प्रक्रिया शुरू होगी। मंगलवार से एक दिसंबर तक विद्यालय मास्टर डाटा लॉक करेंगे। फिर आठ दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक इसका सत्यापन करेंगे। वहीं इस बीच मंगलवार से छह दिसंबर तक कक्षा 9 से कक्षा 12 त...