शाहजहांपुर (तिलहर), दिसम्बर 20 -- यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार की देर रात होटल में तोड़फोड़ और फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार होटल चौकीदार से कुछ कार सवारों का विवाद हो गया। इसके बाद कार सवारों ने चौकीदार को पीटते हुए जमकर उत्पात मचाया। चौकीदार को कार सवारों ने गाड़ी में भी डालने का प्रयास किया। बीच-बचाव करने पहुंचे होटल मालिक और भाजपा नेता दिवाकर सिंह पंकज पर भी कार सवारों ने जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने होटल में घुसकर लाखों रुपये के सामान में तोड़फोड़ की। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। बंथरा गांव निवासी नीरज सिंह ने बताया कि उनका नगरिया मोड़ पर ब्रदर्स इन होटल है, जहां उनके बड़े भाई दिवाकर सिंह ...