निगोही (शाहजहांपुर), अप्रैल 20 -- यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस की जरा सी लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई। निगोही क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग पर धुल्लिया नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही द्वारा डंडा मारने से एक महिला बाइक से नीचे गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। देर शाम तक दोनों ओर 20 किमी तक जाम लगा रहा। विधायक सलोना कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी जताई और परिजनों को सांत्वना दी। निगोही के कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी अमरवती और दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर रविवार शाम बीसलपुर क्षेत्र के चठिया गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान धुल्लिया नहर के पास वाहन चेकिंग ...