लखनऊ, फरवरी 20 -- उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का नेटवर्क और मजबूत करने का ऐलान करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में चार और नए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में भाजपा सरकार का बजट पेश करते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का ऐलान किया है। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा जो फर्रूखाबाद के रास्ते हरदोई के कौसिया तक जाएगी। इस बजट में इसके लिए 900 करोड़ का प्रावधान है जिसका बड़ा हिस्सा जमीन अधिग्रहण पर खर्च होगा। सरकार ने इनके अलावा विंध्य, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड इलाके में भी एक-एक एक्सप्रेसवे देने की घोषाणा की है। सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार ने चार नए एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया है। मेरठ से प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे को वाराण...