फिरोजाबाद, जून 27 -- सोशल मीडियो के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कभी बार लोग वीडियो बनाने के चक्कर में मान मर्यादा भी भूल जाते हैं तो कुछ लोग चोरी छिपे दूसरों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवती और युवक चलती बाइक पर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो फिरोजाबाद शहरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़की बाइक की टंकी पर लेटी है और युवक बाइक चला रहा है। राहगीरों ने जब दोनों को अश्लील हरकत करते देखा तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि इससे पहले राहगीरों ने दोनों से इस तरह की हरकत न करने का आग्रह किया तो युवती राहगीरों से भिड़ गई। वीडियो में युवक और युवती दूर तक अश्लील हरकत करते जाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बा...