नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में आज के युवा कुछ भी कर बैठते हैं। थोड़े से लाइक के चक्कर में अपनी जान को भी आफत में डालने से बाज नहीं आते। साथ ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ाने से नही चूकते है। ऐसा ही एक वीडियो यूपी के कन्नौज से सामने आया है। यहां कुछ युवाओं ने चलती कार पर बैठकर फिल्मी गाना बजाकर रील बनाई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए इन युवाओं ने हाईवे पर अपनी जान भी जोखिम भी डाल दी। रविवार को सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पांच से छह युवक एक चलती कार के ऊपर खड़े होकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना नेशनल हाईवे पर बताई जा रही है। वीडियो में तेज आवाज में गाना बज रहा है और सभी युवक कार की खिड़कियों में लटककर और कार की छत पर खड़े होकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने से स...