अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- यूपी के अलीगढ़ में फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित हवेली को कब्जाने व बेचने का षड्यंत्र रचा गया है। अपनी आगामी फिल्म बयान के प्रमोशन के लिए आए चंद्रचूड़ ने सोमवार को हवेली पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे बहुत रंज है कि मेरे माता-पिता ने बहुत अन्याय सहा है। अवैध तरीके से हमारी जमीन-जायदात बेची जा रही है या बेचने की तैयारी है। मैं अन्याय रोकने के लिए आया हूं। अब हम चुप नहीं रहने वाले हैं। कानूनी तरीके लड़ाई लड़ेंगे। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र भी दिया। अभिनेता होने के साथ चंद्रचूड़ सिंह प्रतिष्ठित परिवार से नाता है। उनके पिता बलदेव सिंह शहर से विधायक रहे थे, जबकि उनकी मां कृष्णा कुमारी देवी के पिता ओडिशा के महाराजा थे। वे मुंबई में रहते हैं। यहां रोरावर क्षेत्र के जलालपुर इलाके...