लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, मई 8 -- अब घरों का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया पूरे यूपी में बेहद सरल और सस्ती होने जा रही है। खर्च में भी 90 फीसदी की कमी आएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण एक नया सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है, जिससे आर्किटेक्ट्स को न सिर्फ कम खर्च में, बल्कि आसान तरीके से भवन नक्शा पास कराने की सुविधा मिलेगी। यह नई व्यवस्था पुराने जटिल सिस्टम की तुलना में कहीं अधिक अनुकूल और पारदर्शी होगी। इससे पूरे प्रदेश के लोग अपने मकान का नक्शा बहुत आसानी से पास करा सकेंगे। शासन ने इसे तैयार करने की जिम्मेदारी एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार को दी है। यह लगभग बनकर तैयार हो गया है। एक महीने में इसे लागू किया जाएगा। इसे फास्ट पास नाम दिया गया है। इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब कोई भी पंजीकृत आर्किटेक्ट ऑटो कैड सॉफ्टवेयर पर नक्शा बनाकर सीधे ऑनलाइन...