संवाददाता, मई 18 -- यूपी के जौनपुर में गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक गो-तस्कर मारा गया है। जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। इस एनकाउंटर में एक महिला पुलिसकर्मी घायल भी हुई हैं। बीती रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी थी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने घेराबंदी की तो गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में गो-तस्कर मारा गया। मारे गए अपराधी की पहचान सलमान के रूप में हुई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान नरेन्द्र और गोलू यादव नामक दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। जौनपुर पुलिस ने शनिवार की रात करीब 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान पुलिसवालों को एक पिकअप आते दिखाई दी तो उसे रोकने की कोशिश की। रुकन...