वरिष्ठ संवाददाता, जून 26 -- यूपी में गोंडा-बाराबंकी में बिछ रही थर्ड रेललाइन को अंतिम रूप के लिए ब्लॉक लिया गया है। प्री नॉन इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग के काम के लिए बुधवार से रेल रूट पर असर पड़ना शुरू हो गया है। गोरखपुर-अमृतसर व चंपारण सत्याग्रह व पैसेंजर समेत दस ट्रेनें रद रहेगी। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस चार दिन और गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस एक दिन नहीं चलेगी। सीतापुर सिटी से शाहजहांपुर व गोंडा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को 28 जून से चार जुलाई तक रद्द रखा गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गोंडा सेक्शन में थर्ड लाइन के लिए रेल संचालन में बदलाव किया गया है। रद् की गई ट्रेनों में गोरखपुर-अमृतसर(22423-24) 29 जून व बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार(25 जून से 4 जुलाई ) तक चार ट्रिप रद्द रहेंगे। पैसेंजर ट्रेनें भी 28 जून से रद्द...