अलीगढ़, मई 26 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अलीगढ़ में मांस व्यापारी और उसके साथियों पर भीड़ द्वारा हमला की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला। चंद्रशेखर ने कहा कि उप्र में गुंडों को उत्पात मचाने की खुली छूट है। उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात को साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अराजक भीड़ किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती है। आजाद ने घटना में घायल लोगों से अस्पताल में पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले शनिवार को मांस व्यापारी के वाहन पर भीड़ द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि किस तरह भीड़ को उत्तर प्रदेश में उत्पात मचाने की खुली छूट है। आजाद ने कहा कि परेशान करने वाली बात यह है कि हमला पुलिस दल के सामने हुआ। पुलिस असहाय ...