नई दिल्ली, अगस्त 20 -- यूपी के श्रावस्ती जिले में सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बुधवार को नगरपालिका परिषद भिनगा के ईदगाह तिराहे के समीप मस्जिद के निकट लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनी अवैध दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान सरकारी भूमि पर बने अवैध मकानों को भी ध्वस्त किया गया है। इसमें छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग 20 दुकानें और घर हैं, उनमें से कुछ परिवारों द्वारा आवासीय रूप में भी प्रयोग किया जा रहा था। ध्वस्तीकरण का ऐक्शन भारी पुलिस बल के बीच हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई शासकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण पर की गई है, जो कि भिनगा तहसील एवं लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत भूमि आती है। उन्होंने बताया कि इसमें जो भी प्रभावित पक्ष है, उन्हें पहले ही नोटिस भी दिया गया था तथा...