शाहबाद, नवम्बर 7 -- यूपी के रामपुर में अधेड़ प्रेमी जोड़े के बीच प्रेम-प्रसंग का अजब-गजब मामला सामने आया है। 50 साल के व्यक्ति ने 30 साल पुराने प्यार को परवान चढ़ाने की खातिर 25 साल बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया। अब नए जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई पुलिसीया कार्रवाई नहीं कराई गई है। मामला नगरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।कहीं एतराज के तौर पर तो कहीं चुटकीले अंदाज में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि नगर निवासी पचास वर्षीय व्यक्ति का जवानी की उम्र में पड़ोस की युवती (अब विधवा महिला) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस वक्त प्यार परवान नहीं चढ़ सका और अलग-अलग शादियां हो जाने के कारण दोनों जुदा हो गए। ताल्लुक भी लगभग टूट गए। चर्चा के मुताबिक कुछ समय पहले प्रेमिका के पति की मौत हो ...