वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश में गजब हो गया है। यहां अर्पित सिंह नाम का एक शख्स एक ही पहचान के साथ छह जिलों में एक साथ नौकरी करते मिला है। पिछले नौ साल से वह ये कर रहा था और सैलरी भी ले रहा था। अब पता चल रहा है कि अलग-अलग आधार नंबरों के जरिए उसने यह फर्जीवाड़ा किया। यह शख्स स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर था जिसकी सैलरी करीब 69 हजार रुपए हर महीने है। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि नौ साल में छह जगह नौकरी करके वह करीब साढ़े करोड़ रुपए सैलरी ले चुका होगा। हैरान करने वाली बात है कि एक शख्स नौ साल तक यह कारनामा करता रहा और किसी को कानों कान इसकी खबर नहीं हुई। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वर्ष 2016 में एक्सरे टेक्निशन के पदों पर हुई भर्ती के फर्जीवाड़े में लखनऊ के वजीरगंज थ...