लखनऊ, मार्च 8 -- सरकारी विभागों में रिक्त होने वाले पदों पर अब जल्द भर्तियां होंगी। इतना ही नहीं विभागों द्वारा अब अलग-अलग भर्ती के लिए प्रस्ताव नहीं भेजे जाएंगे। श्रेणीवार यानी समूह 'ग', 'क' व 'ख' के पदों पर भर्ती का प्रस्ताव अलग-अलग भेजना होगा। हर साल रिक्त होने वाले पदों का ब्यौरा सालभर पहले तैयार किया जाएगा और जैसे ही 25 पदों से अधिक रिक्तियां होंगी उसे आयोगों को भेज जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के यहां बैठक में विभागाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है। यह भी कहा गया है कि रिक्तियों का प्रस्ताव सिर्फ ई-अधियाचन पोर्टल के माध्यम से ही भेजा जाए। खामियों के चलते प्रस्ताव वापस आने पर विभागाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। राज्य सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों को अभियान चलाकर भरना चाहती है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि पदोन्नति...