मुरादाबाद, मई 22 -- यूपी में नौकरी का पिटारा खुलने का जा रहा है। प्रदेश में संविदाकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर आदेश भी जारी हो चुके हैं। दरअसल यूपी भर में बाढ़ राहत को लेकर इस बार विशेष तैयारी प्रशासनिक स्तर से की जा रही हैं। मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि साफ-सफाई और भोजन व्यवस्था के लिए प्री टेंडरिंग तीस मई तक पूरी कर लें। जिसमें फर्मों के माध्यम से संविदा कर्मी रखे जाएंगे जिनकी सेवाएं बाढ़ के दौरान ली जाएंगी। पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर इस बार बेहतर तैयारी की जा रही है। बाढ़ शरणालय में विशेष इंतजामों पर फोकस है। यह पहला अवसर है जब सफाई कर्मचारियों भोजन व्यवस्था समेत कई अन्य इंतजाम पहले से संविदा कर्मचारियों की तैनाती करके मुकम्मल होंगे। बाढ़ शरणालय में पच्चीस व्यक्तियों पर एक टॉयलेट का मानक रखा गया है। जिसमें सफाई कर्मचा...