भदोही, नवम्बर 29 -- यूपी के भदोही में खुदाई के दौरान ईंट-भट्ठे से एक सैकड़ों वर्ष पुरानी विशालकाय चीज निकली। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। खुदाई में निकली विशालकाय चीज पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देखते ही देखते वहां पूजा-अर्चना शुरू हो गई। दरअसल अस्ती गांव में खुदाई के दौरान सैकड़ों वर्ष पुराना प्राचीन शिवलिंग निकला है। जानकारी के अनुसार भदोही तहसील के अस्ती गांव में अरुण सिंह का ईंट भट्ठा है। जहां ईंट निर्माण के लिए काफी गहराई तक मिट्टी खोदी गई। मजदूर ईंट निर्माण के कार्य में जुटे थे। वहीं दूसरी तरफ चरवाहे बकरियां चरा रहे थे। इसी दौरान नन्हकू नाम के चरवाहे ने मिटृटी में दबी एक ईंट को निकलना चाहा कि फावड़ा मारते ही शिवलिंग के आकार का कोई पत्थर दिखाई पड़ा। शिवलिंग मिलने की जानकारी होते ही मौके...