प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 17 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावटी और बासी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सघन अभियान चलाया। इस प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान, टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 6 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मिलावटी और खराब हो चुकी मिठाइयों और खाद्य पदार्थों को जब्त कर नष्ट कर दिया। अभियान के दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई राजेन्द्रनगर स्थित मां कृपा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विजय कुमार गुप्ता के परिसर में की गई। यहां टीम को बड़ी मात्रा में एक्सपायर और संदिग्ध मिठाइयां मिलीं। इनमें मिलावट का शक था। मां कृपा ट्रेडर्स से मिल्क केक, कलाकन्द, पतीसा, डोडा बर्फी, सोहन पापड़ी, गोंद का लड्डू, कराची हलवा और स्पेशल बर्फी सहित लगभग 5000 किलोग्राम मिठाइयां मिलीं। सभी को नष्ट कराया। मूल्य 5,57,440 है। यह भी पढ़ें- यूपी में फर्जी आईएएस ने 15...