सोनभद्र, नवम्बर 15 -- यूपी के सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खनन के दौरान पहाड़ी धंसने से काम कर रहे करीब 15 मजदूर मलबे में दब गए। इसके अलावा कंप्रेसर ऑपरेटर के भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की खबर से अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। बिना देर किए राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली इलाके में पत्थर खनने का कार्य चल रहा था। शनिवार की शाम को अचानक से पहाड़ी धंस गई। जिससे काम कर रहे करीब 15 मजदूर मलबे में दब गए। अफसरों का कहना है कि पिछड़ा माइन्स क्षेत्र में दीवार जैसी संरचना गिरी है, जिसके चलते कुछ लोग मलबे में दबे हैं। अफसरों ने बताया कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य शुरू करा द...