मेरठ, मई 24 -- यूपी में सिंचाई विभाग में नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगने वाला है। यूपी सरकार इस विभाग के जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, पेंटर, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर जैसे कई पदों को खत्म करने जा रही है। ऐसे पदों को समाप्त करने के लिए शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब वित्त विभाग की सहमति मिलते ही सिंचाई विभाग इन पदों को समाप्त कर देगा। शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि वेतन समिति की ओर से मुख्य सचिव को दी रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंचाई विभाग में जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर, पेंटर आदि पद जो रिक्त हैं, उन्हें समाप्त घोषित किया जाए। जो कार्यरत हैं उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पद समाप्त किए जाएं। इसी तरह टेलीफोन ऑपरेटर, वेट क्लर्क, टिण्डैल, नायब टिण्डैल, रनर आद...