नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? राजनीतिक गलियारों में फिलहाल यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है और इसी का जवाब तलाशने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेता बुधवार को मंथन में जुटे। पीएम नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात हुई और होम मिनिस्टर अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेताओं से भी उनकी लंबी मीटिंग चली। इसके बाद से ही चर्चा है कि जल्दी ही संगठन में बदलाव होंगे और सरकार में भी नए चेहरों की एंट्री हो सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा यही था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए किसका नाम आगे बढ़ाया जाए। इस मीटिंग में कुछ नेताओं के नामों पर मंथन भी हुआ और चर्चा है कि 20 अप्रैल के बाद कभी भी नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश, मध्...