मुजफ्फरनगर, जुलाई 30 -- पश्चिमी यूपी कई जिलों में पिछले कई दिनों से रात में ड्रोन उड़ने की दहशत फैली हुई है। अब पुलिस ने इसको लेकर पूरा खेल खोलकर रख दिया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाडा में कबतूर की पैर व गर्दन में लाल व हरी लाइट बांधकर उड़ाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांव में दहशत व सनसनी फैलाने के उद्देश्य से ऐसा अपराध किया। गिरफ्तार आरोपियों से दो कबतूर, एक पिंजरा व तीन हरी व लाल लाइट बरामद की है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाडा में मंगलवार रात्रि में एक लाल व हरी लाइट लगा एक ड्रोन जैसा उड़ता हुआ दिखाई दिया। जिसके देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना ककरौली पुलिस को दी। पुलिस ने गांव में पहुंचकर ड...