नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- यूपी में कफ सिरप निर्माताओं और बेचने वालों पर अभी और शिकंजा कसेगा। अभी तक की जांच और छापेमारी में कोल्ड्रिफ तो नहीं मिला मगर अब प्रदेश में दो और कफ सिरप की खोजबीन शुरू हो गई है। यह सिरप हैं, रेस्पिफ्रेश टीआर और रीलाइफ। कोल्ड्रिफ के अलावा भारत में बने इन दोनों सिरप को भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने खतरनाक बताया है। इसे लेकर चेतावनी जारी की है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. रोशन जैकब ने सभी जिलों को रेस्पिफ्रेश टीआर व रीलाइफ सिरप की भी जांच के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में नकली दवाओं का बड़ा कारोबार है। इस खेल से जुड़े अंतर्राज्यीय कॉकस की यूपी में जड़ें गहरी हैं। नामचीन कंपनियों के नाम से बनीं दवाएं और सिरप यहां बड़े पैमाने पर खपाए जा रहे हैं। हाल ही में आगरा में एक बड़ा मामला सामने आया था जबकि ...