नई दिल्ली, मई 28 -- यूपी में कोरोना की दहशत बढ़ गई है। राजधानी में एक मरीज मिलने के बाद बुधवार को वाराणसी में कोरोना के दो मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों मरीजों को उनके घरों पर आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना से संक्रमित पाए गए दोनों मरीज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की प्रयोगशाला कर्मचारी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दोनों व्यक्ति बीएचयू की प्रयोगशाला के कर्मचारी हैं और दोनों ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी, जिससे संक्रमण की संभावना है। डॉ. चौधरी ने कहा फिलहाल दोनों को उनके घरों पर आईसोलेट कर दिया गया है। धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की जांच करने का नि...