नई दिल्ली, जून 27 -- यूपी के सुलतानपुर में हादसे में युवक की मौत के बाद उसकी बाइक को पुलिस कस्टडी में लेकर कोतवाली में दाखिल तो किया गया। लेकिन दो दिन के अंदर बाइक थाना परिसर से गायब हो गई। इसका खुलासा तब हुआ जब मृत युवक का भाई बाइक लेने के लिए कोतवाली पहुंचा। यहां ढूंढने पर बाइक मिली नहीं। पीड़ित के तहरीर देने पर पुलिस वाले उसे धमकाने लगे। जानकारी होने पर एसपी ने चौकी प्रभारी अमहट व बीट के सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही अमहट पर नए चौकी प्रभारी की तैनाती कर उन्हें गायब बाइक को तलाश करने की जिम्मेदारी दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बंधुआकलां थाना क्षेत्र के हरखी दौलतपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार दस जून को अपनी बाइक से कही जा रहा रहा था। आमहट चौराहे पर उसकी बाइक में अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर म...