हरदोई, दिसम्बर 21 -- सोशल मीडिया पर लोगों में रील बनाने का खुमार छाया हुआ है। फिर चाहें बच्चे हों या बड़े, युवक हों या फिर महिलाएं। सभी रील बनाते दिख रहे हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रील बनाने के चक्कर में न तो जगह देखते हैं और न ही अपनी जान की परवाह करते हैं। ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले से सामने आया है। दरअसल शाहाबाद कोतवाली रविवार को एक वायरल रील को लेकर सुर्खियों में आ गई। सोशल मीडिया पर सामने आए करीब 45 सेकंड के वीडियो ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक युवती पहले शाहाबाद कोतवाली के गेट के ठीक सामने भोजपुरी गाने "देहलू तू हमके फंसा, 100 नम्बर बुलाके" पर रील बनाती नजर आती है। इसके बाद वही युवती सड़क पर चलती एक स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट करती दिखाई देती है। वायरल वीडियो ...