मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 24 -- कैनविज चिटफंड कंपनी फरार होने के बाद निवेशकों के सपने बिखर चुके हैं और हर दिन नये मामले दर्ज हो रहे हैं। अब शाहजहांपुर निवासी व्यक्ति ने कैनविज ग्रुप के एमडी कन्हैया गुलाटी पर परिवार समेत थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कैनविज ग्रुप पर केएम एसोसिएट के जरिये करीब 800 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। यह रिपोर्ट शाहजहांपुर में बंडा कस्बे के मोहल्ला पटेलनगर निवासी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने कैनविज के एमडी शाहदाना निवासी कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी, मां मधु गुलाटी, बेटा गोपाल गुलाटी और पीलीभीत में गौहनिया चौराहा सुरभि कॉलोनी निवासी पत्नी के भाई आशीष महाजन के खिलाफ दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कैनविज नाम से ठगी करने के लिए इस गैंग ने कई कंपनियां बनाईं, जिनमें से एक केएम एसोसिएट है।...