नई दिल्ली, जुलाई 19 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां किसान पथ पर पीजीआई मोहिद्दीनपुर में शनिवार सुबह को तेज रफ्तार ट्रक एनएचएआई की गाड़ी को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे सफाई कर रही दो महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया। आक्रोशित मृतक के परिवार व आसपास के लोगों ने हंगामा किया। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने समझा बुझा कर शांत कराया। वहीं बाराबंकी में दो बाइकों भिड़ंत हादसे में एक की मौत हो गई। मोहनलालगंज शिवढरा निवासी रजनी (38) मोहिद्दीनपुर में पीजीआई की संगीता के साथ सड़क किनारे शनिवार सुबह 9:30 बजे सफाई कर रही थी। तभी कानपुर की तरफ से आ रही ट्रक एनएचएआई की गाड़ी को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर रजनी और संगीता को रौंद ...