रोहित मिश्र, दिसम्बर 12 -- खरीफ की फसलों की अच्छी पैदावार से जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं वहीं उन्हें हुए मुनाफे का असर उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टरों के बाजार पर भी दिख रहा है। पिछले कई महीनों से ट्रैक्टरों की बिक्री के गिरते आंकड़े ने नवंबर में पहली बार अच्छा सुधार दिखाया है। बीते साल नवंबर के मुताबिक इस साल नवंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री में 36.54% का इजाफा हुआ है। खरीफ की फसलों से मिले मुनाफे और जीएसटी की दरों में कटौती के बाद उत्तर प्रदेश में किसानों ने ट्रैक्टरों की खरीद में दिलचस्पी दिखाई है। समय से पहले मानसून की आमद और उसके देर तक ठहराव की वजह से माना जा रहा था कि फसलों को नुकसान होगा। हालांकि, खरीफ की फसल उत्तर प्रदेश में अच्छी हुई है। यूपी में धान की पैदावार का आंकड़ा 194.10 लाख टन तक पहुंच गया। यह पंजाब से भी ज्यादा था। इसके ...