नई दिल्ली, जून 25 -- यूपी के मुजफ्फरनगर ने जिले के मीरापुर क्षेत्र के एक गांव में पंचायत ने किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश में आरोपी को थप्पड़ों की सजा दी। किशोरी से आरोपी को थप्पड़ लगवाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मामले की जानकारी होने से इनकार कर रही है। मीरापुर क्षेत्र के गांव में युवक ने एक सप्ताह पूर्व गांव की ही दूसरी बिरादरी की किशोरी के साथ रात में दुष्कर्म की कोशिश की थी। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख युवक फरार हो गया था। किशोरी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने जाने लगे। युवक की बिरादरी के एक पूर्व प्रधान ने पीड़ित पक्ष से सम्पर्क कर कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही। चर्चा है पूर्व प्रधान न...