संवाददाता, जून 28 -- यूपी के अलीगढ़ में बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मालगोदाम के पास गुरुवार की देर रात किन्नारों के दो गुट आपस में भिड़ गए। वसूली और क्षेत्र बंटवारे को लेकर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद किन्नरों ने नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने सभी को थाने पहुंचाया। दोनों पक्षों को समझाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मालगोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड के आसपास आने वाली रोडवेज बसों में रुपए वसूली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग उनके क्षेत्र में आकर बसों में रुपए मांगने का काम करते हैं। वह कई बार उन्हें मना करने के बाद भी वह नहीं माने। गुरुवार देर रात को भी उन्होंने बसों में रुपए मांगन...