लखनऊ, अगस्त 31 -- यूपी में सोमवार यानी एक सितंबर से बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाना महंगा पड़ सकता है। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान होना तो लाजिमी है। अब इसी दौरान अगर बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया तो भरवाना संभव नहीं हो सकेगा। योगी सरकार सोमवार से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान शुरू करने जा रही है। एक महीने तक यह अभियान चलेगा। बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल नहीं भरा जाएगा। सरकार की मंशा बाइक चालकों को परेशान करना नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा के तहत यह किया जा रहा है। विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नो हेलमेट नो फ्यूल की मुहिम शुरू होगी। पूरे एक महीने यानी 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान में परिवहन, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर जिम्मेदारी निभाएंगे। राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्...