बिजनौर, जून 26 -- यूपी के बिजनौर में आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव से परेशान पूरे परिवार ने जहर खा लिया। मां और दो बेटियों की मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर है। उसे मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसपी अभिषेक झा ने मेडिकल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने मां-बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव टंडेरा की है। नूरपुर के गांव टंडेरा में पुखराज भारती (52 वर्ष) पुत्र हरदेव कर्ज के बोझ में दबा था। परेशान पुखराज ने गुरुवार सुबह पत्नी रमेशिया (50 वर्ष), दोनों बेटी शीतू (19 वर्ष), अनीता (17 वर्ष) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से चारों को नाजुक हालत में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ...