प्रमुख संवाददाता, जुलाई 5 -- यूपी के मिर्जापुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें समाज कल्याण निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। उन पर प्रयागराज में तैनाती के दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने की शिकायतें की गई थी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने के कारण उन पर यह कार्रवाई की गई है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के मुखिया की मृत्यु पर परिवार को एकमुश्त 30 हजार रुपए की मदद दी जाती है। पिछले दिनों प्रयागराज के अलोपीबाग निवासी अनुभव श्रीवास्तव ने समाज कल्याण मंत्री को शिकायती पत्र भेजा था। शपथ पत्र के साथ दी गई शिकायत में त्रिनेत्र सिंह पर प्रयागराज में तैनाती के दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में घोटाला करने के...