लखनऊ, अक्टूबर 24 -- बिहार विधान सभा चुनावों में कांग्रेस-राजद गठबंधन के बीच सीटों का विवाद अभी किसी तरह सुलझा ही था कि उत्तर प्रदेश में संभावित गठबंधन में सीटों की दावेदारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यूपी में कांग्रेस कम से कम 125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव क्या इतनी सीटें देंगे के सवाल पर कहा कि हम मांग नहीं रहे हैं बस बता रहे हैं। उन्होंने सहारनपुर में कम से कम चार सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार की दावेदारी पर कहा कि हम वहां सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने में सक्षम हैं। जब सीटों के लिए बातचीत होगी, तब हम अपनी बात रखेंगे। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तुलना हमास से करने पर उठे विवाद पर कहा कि मैंने कोई तुलना नहीं की है। किसी की भी तुलना हो ही नहीं सकती। हमा...