प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 20 -- यूपी में तेजी से एसआईआर का काम चल रहा है। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की तारीख जरूरत पड़ी तो तीसरी बार भी बढ़ाई जा सकती। अभी दूसरी बार 26 दिसंबर तक एसआईआर की तारीख को बढ़ाया गया है। ऐसे में 26 दिसंबर फिलहाल एसआईआर की आखिरी तारीख है। हालांकि इसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। यूपी में 2.95 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं। चुनाव आयोग ने इन्हें अनकलेक्टेबल (असंग्रहीत) श्रेणी में रखा है और अब बीएलओ व बीएलए इन्हें ढूंढ़ने का कार्य कर रहे हैं। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा कहते हैं कि अभी जो कार्य चल रहा है उसकी समीक्षा अंतिम दिन 26 दिसंबर को की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो तीसरी बार तारीख बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। अभी नए मतदाता बनाने, 2.95 करोड़ मतदात...