अयोध्या, जुलाई 7 -- अयोध्या, संवाददाता। उप्र कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक कोटसराय स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2025-26 की प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन का आवंटन किया गया। वार्षिक बैठक में बुलंदशहर के राष्ट्रीय स्तर कबड्डी खिलाड़ी ब्रजेश सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष जिला कबड्डी एसोसिएशन वाराणसी स्वर्गीय गुरुबचन कौर, पूर्व खिलाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर हरेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में खेल आवंटन के तहत सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप जोन ए- बरेली, जोन बी- गौतमबुद्ध नगर, सी-मऊ, डी- जौनपुर, सीनियर पुरुष सुपरलीग स्टेट चैम्पियनशिप वाराणसी। महिला स्टेट चैम्पियनशिप जोन ए- बिजनौर, जोन बी शाहजहांपुर, जोन- सी बलिया, जोन- डी प्रयागराज, महिला सुपरलीग स्टेट ...